भारत विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप के चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइऩल में

भारत विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप के चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइऩल में

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 09:47 PM IST

लीमा, 27 अगस्त (भाषा) जय कुमार, नीरू पाठक, रिहान चौधरी और सेंड्रामोल साबू की भारतीय चौकड़ी ने मंगलवार को यहां विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में 20 टीमों के बीच तीसरे स्थान पर रहते हुए चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय टीम ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन मिनट 22.54 सेकेंड का समय लिया और हीट नंबर एक में दूसरे और कुल तीसरे स्थान पर रही।

जोर्डन गिलबर्ट, बेला पासक्वेली, जैक डेगुआरा और सोफिाय ग्रेगोरेविच की ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मिनट 21.10 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रही।

माइकल किजेवस्की, विक्टोरिया गासोज, स्टेनिसलाव स्ट्रजेलेस्की और जोफिया टोमसिक की पोलैंडकी टीम तीन मिनट 21.92 सेकेंड के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल दूसरे स्थान पर रही।

भाषा

सुधीर मोना

मोना