नाम दिन्ह (वियतनाम), 12 अक्टूबर (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां वियतनाम के खिलाफ रोमांच से भरे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ का पहली जीत का इंतजार बढ़ गया।
वियतनाम ने हनोई से लगभग 100 किमी दूर थिएन ट्रूंग स्टेडियम में 38वें मिनट में गुयेन होआंग डुक के गोल से बढ़त बनाई। भारत की तरफ से फारुख चौधरी ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
मार्केज़ के मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें से दो मैच उसने ड्रॉ कराए जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पिछले महीने हैदराबाद में इंटरकांटिनेंटल कप में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला लेकिन वह सीरिया से 0-3 से हार गया था।
वियतनाम फीफा रैंकिंग में 116वें स्थान पर है और इस तरह से भारत (126वें) से 10 स्थान ऊपर है।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोदी ने एशिया प्रशांत बधिर खेलों में भारतीय दल के…
11 hours agoकई खेलों में राष्ट्रीय लीग शुरू करने की तैयारी में…
12 hours agoआजाद का आरोप, डीडीसीए ने पिछले साल बीसीसीआई से मिले…
13 hours ago