पर्थ: भाषा) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली। जायसवाल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।
Bumrah declares, and India have a little over two days to bowl out Australia!https://t.co/FIh0brqKuj #AUSvIND pic.twitter.com/4P8NxGxs09
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 24, 2024