नागपुर। नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया है। चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस विशाल स्कोर को पार नहीं कर सका।
read more: महिलाओं को इस योजना के तहत बचत करने पर मिलेगा जबरदस्त फायदा, दो साल नहीं देना होगा टैक्स
गुरुवार को शुरू हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने का पूरा श्रेय रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन को जाता है। पहली पारी में जडेजा और अश्विन ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया।
read more: ‘इस्लाम सबसे पुराना धर्म…, मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश’…. महमूद मदनी ने दिया बड़ा बयान
रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज़ गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ एक-एक विकेट लिया था।