भारत ने वियतनाम को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में हराया

भारत ने वियतनाम को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में हराया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून ( भाषा ) भारत ने इंडोनेशिया में चल रही बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में ग्रुप सी के मैच में वियतनाम को 5 . 0 से हराया ।

मिश्रित युगल में भार्गव राम और वेन्नाला के ने फाम वान टी और बुइ बिच फुओंग को 17 . 21, 21 . 19, 21 . 17 से मात दी ।

एकल में प्रणय शेट्टीगर ने टी कुओक के को 10 . 21, 21 . 18, 21 . 17 से हराकर भारत की बढत दुगुनी कर ली । तन्वी शर्मा ने टी थि अन को 21 . 13, 21 . 18 से हराया ।

भारत का सामना अब दूसरे दौर में फिलीपींस से होगा ।

भाषा मोना

मोना