भारत ने श्रीलंका को पांचवें टी20 में हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5 . 0 से जीती

भारत ने श्रीलंका को पांचवें टी20 में हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5 . 0 से जीती

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च ( भाषा ) नकुल बड़नायक के 39 गेंद में 70 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 90 रन से हराकर समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5 . 0 से जीत ली ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 227 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी ।

नकुल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया ।

भारत की शुरूआत अच्छी रही और पहले पांच ओवर में 60 रन बने । नकुल ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये । गुडाडप्पा ने 40 और दुर्गा राव ने 49 रन बनाये ।

श्रीलंका ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया । श्रीलंका के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे ।

भाषा

मोना

मोना