बर्मिंघम का सिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराया

बर्मिंघम का सिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराया

बर्मिंघम का सिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 5, 2017 2:21 am IST

बर्मिंघम में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी है. भारत ने ये मैच 124 रन से जीत लिया है. बारिश से बाधित मैच में भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कई बार बारिश ने मैच में बाधा डाली. जिससे पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 33.4 ओवर में.. 164 रन ही बना पाई. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर जीत हासिल कर धमाकेदार शुरुआत की है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 91 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली. धवन ने 68 और कोहली ने नाबाद 81 रन और युवराज ने 32 गेदों में धमाकेदार 53 रन, हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 20 रन बनाए। युवराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।   


लेखक के बारे में