ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिए 204 रनों के लक्ष्य को छह गेंदे रहते ही हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (7) का अहम विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया। इसके बाद के एल राहुल और विराट कोहली के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई।
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता
मैच में के एल राहुल (56) और विराट कोहली (45) रन बनाकर आउट हुए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए है। कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल ने तेज शुरुआत देते हुए 80 रन की साझेदारी की जिसे शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मार्टिन गप्टिल (30) को आउट करके तोड़ा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौ…
इसके बाद पहले कॉलिन मनरो (59) और फिर बिना खाता खोले कॉलिन डी ग्रैंडहोम पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मैदान पर आए कप्तान केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (54) ने 61 रनों की अहम साझेदारी की. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 53 रन दे डाले और कोई विकेट हासिल नहीं किया। उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें: MS धोनी के संन्यास को लेकर अब सहवाग ने दिया ये बड़ा बयान, जानकर आपक…
श्रेयस ने 29 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और अंत तक नाट आउट रहे, वहीं मनीष पाण्डेय ने 12 गेंद में 14 रन बनाए।