दाम्बुला, 23 जुलाई (भाषा) भारत ने महिला एशिया कप टी20 के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में मंगलवार को यहां नेपाल को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
भारत ने तीन विकेट पर 178 रन बनाने के बाद नेपाल को नौ विकेट पर 96 रन पर रोक दिया।
नेपाल की ओर से सीता राणा मागर ने सबसे ज्यादा 18 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को तीन जबकि राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को दो-दो सफलता मिली।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर