भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के आखिरी ग्रुप मैच में लाओस को 2-0 से हराया |

भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के आखिरी ग्रुप मैच में लाओस को 2-0 से हराया

भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के आखिरी ग्रुप मैच में लाओस को 2-0 से हराया

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : September 29, 2024/9:20 pm IST

विएंतियाने (लाओस), 29 सितंबर (भाषा) भारत ने दूसरे हाफ में दो गोल करके रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के ग्रुप जी के अपने अंतिम मैच में मेजबान लाओस को 2-0 से हरा दिया।

भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाए लेकिन ग्वुग्म्सर गोयारी (69वें मिनट) और थांग्लासौन गंगटे (84वें मिनट) ने गोल करके पूरे अंक हासिल करने में मदद की।

भारत चार टीमों के ग्रुप में तीन मैचों में छह अंक लेकर ईरान (नौ अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन देखना बाकी है कि प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह पक्की करने के लिए यह काफी होगा है या नहीं।

टूर्नामेंट 10 ग्रुप की शीर्ष टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच सर्वश्रेष्ठ टीम चीन में होने वाले एएफसी अंडर-20 एशियाई कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत का गोल अंतर +4 रहा।

भारत ने पहले 45 मिनट में गोल करने के काफी प्रयास किये, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

भारत ने कई मौके गंवाए और खिलाड़ी मिले मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे।

लगातार तीन मौके गंवाने के बाद आखिरकार 69वें मिनट में गोल करने की कोशिश रंग लाई। मैंग्लेंथांग किपगेन की मदद से गोयारी गोलकीपर को मात देकर टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे।

फिर 84वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी थांगलासौन गंगटे ने दूसरा गोल दाग दिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)