भारत ने भूटान को हराकर खोखो विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

भारत ने भूटान को हराकर खोखो विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 10:58 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 10:58 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां भूटान को 71-34 से हराकर खोखो विश्व कप के क्वार्टरफानइल में प्रवेश किया।

इस जीत से भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया।

भारत ने मैच में सभी चारों टर्न में 18 स्काई डाइव, दो पोस्ट डाइव अंक और आठ रनिंग टच अंक जुटाये।

भाषा नमिता

नमिता