India vs Australia T20 Free Live Streaming: आज 23 नवंबर से भारतीय टीम घरेलू मैच टी20 सीरीज खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि आस्ट्रेलिया टीम मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेलने उतरेगी। पहले टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। तो आज हम आपको बताएंगे कि इस मैच को फैंस फ्री में कैसे देख सकेंग।
India vs Australia T20 Free Live Streaming: इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि ऋतुराज सिर्फ शुरुआती 3 मैचों में टीम के उपकप्तान रहेंगे। आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर यह जिम्मा संभालेंगे। इनके अलावा ईशान किशन को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में किशन को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।
India vs Australia T20 Free Live Streaming: क्रिकेट फैंस ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर वनडे वर्ल्ड कप का जमकर लुत्फ उठाया। अब बारी है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की। इस सीरीज को भी फैंस फ्री में देख सकते हैं। मोबाइल या टीवी दोनों पर ही। इस सीरीज का प्रसारण हॉटस्टार नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर होगा। मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा एप पर टी20 मैच फ्री में देख सकेंगे। वहीं, टीवी पर यह सीरीज स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख पाएंगे।
IND vs AUS पहला टी20 23 नवंबर, गुरुवार को होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होना है।
IND vs AUS पहले टी20 का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे होगा।
IND vs AUS के बीच पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
स्पोर्ट्स 18 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 का भारत में सीधा प्रसारण करेगा।
जियो सिनेमा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 को भारत में मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।
India vs Australia T20 Free Live Streaming: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
India vs Australia T20 Free Live Streaming: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, IGL ने बढ़ाए सीएनजी के दाम, देखें ताजा भाव
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
11 hours ago