चेन्नई में होने वाली सैफ जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारत ने मजबूत टीम की घोषणा की

चेन्नई में होने वाली सैफ जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारत ने मजबूत टीम की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) भारत ने 11 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) जूनियर चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की जिसमें 3,000 मीटर स्टीपलचेस एथलीट भारतीय शारुक खान भी शामिल हैं।

शारुक के अलावा टीम में 54 अन्य खिलाड़ी हैं। शारुक ने पेरू के लीमा में हाल में खत्म हुई विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में दो बार अंडर-20 राष्ट्रीय 3,000 मीटर स्टीपलचेस रिकॉर्ड में सुधार किया। वह 8:42.06 सेकंड के समय से फाइनल में 10वें स्थान पर रहे थे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा चुनी गई टीम में ‘क्वार्टर मिलर’ जय कुमार भी शामिल हैं।

नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान की टीमों ने भी चेन्नई में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि की है।

भाषा नमिता

नमिता