भारत के चाय तक चार विकेट पर 107 रन
भारत के चाय तक चार विकेट पर 107 रन
सिडनी, तीन जनवरी (भाषा) भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शु्क्रवार को चाय तक चार विकेट पर 107 रन बना लिये ।
भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में 50 रन जोड़े और एकमात्र विकेट विराट कोहली (17) के रूप में गंवाया ।
चाय के समय ऋषभ पंत 32 और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे थे ।
पहले सत्र में केएल राहुल (चार), यशस्वी जायसवाल (10) और शुभमन गिल (20) पवेलियन लौट गए ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



