मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरी और निर्णायक टी-20 मैच खेला गया। मैच में कप्तान कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी की। रिशभ पंत के ऑउट होने के बाद आए कोहली ने नाबाद 29 गेंदों पर 70 रन ठोके। कोहली की बैटिंग देख हर कोई हैरान रह गया। वहीं कप्तान ने अपने टी-20 करियर की सबसे तेज फिफ्टी लगाई है।
Read More News:टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं …
आक्रामक पारी के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तब उन्हें पवेलियन में बैठी अनुष्का को फ्लाइंग किस देते हुए दिखे। शादी की एनिवर्सरी पर विराट की हौसला-अफजाई के लिए अनुष्का स्टेडियम में मौजूद थी। बता दें कि भारत के विशाल स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 173 रन ही बना पाया। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 68 और शिमरोन हेटमायर ने 41 रन बनाए।
Read More News:भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला…
मैच के बाद कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया अपना अवॉर्ड लेने आए कोहली ने कहा, ‘हमने काफी बात की थी। बस फील्ड पर जाकर उसे अंजाम देना ही बचा था। मेरे पास कुछ अलग करने का मौका था जो कि मैं आमतौर पर नहीं करता। मैंने KL से कहा कि अंत तक रुकना है और कहा कि मैं कुछ लंबे शॉट्स लेने की कोशिश करूंगा। यह मेरी शादी की दूसरी सालगिरह थी और यह मेरे लिए एक खास दिन था।
Read More News:धोनी के संन्यास को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बड़ा बयान, बोल.
निर्णायक मैच में कोहली ब्रिगेड के इस नायाब खेल के बूते ही भारत तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच 67 रन से जीत पाया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
Read More News:साथी को नहीं खिलाने को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वो मेरी बहन के स…
The King raises his bat as Wankhede bows down to him..