बारबडोस: लो स्कोरिंग मुकाबले को भारत पांच विकेट से जीत लिया हैं। (IND vs WI 1st ODI Live) वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 22.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार फिफ्टी लगाया। (IND vs WI 1st ODI Live) चार विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव इस मैच में मैन ऑफ़ दी मैच चुने गए।
India take a 1-0 lead in the ODI series
#WIvIND | : https://t.co/FFklS75Jr0 pic.twitter.com/TPI1Oa5Le9 — ICC (@ICC) July 27, 2023