नई दिल्ली: Team India Squad for Sri Lanka 2024 T20 World Cup 2024 में शानदार जीत के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से सभी ये जानने के लिए बेताब थे कि अब T20 में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? तो बता दें कि तस्वीर साफ हो चुकी है और अब टीम इंडिया को नया कप्तान मिल चुका है। अगर आप सोच रहे होंगे कि हार्दिक पांड्या को T20 का कप्तान बनाया गया तो आप बिल्कुल गलत हैं। BCCI ने किसी और के नाम पर मुहर लगाई है।
Team India Squad for Sri Lanka 2024 मिली जानकारी के अनुसार BCCI ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे को लेकर बैठक बुलाई थी। टीम इंडिया आगामी दिनों में श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 मैच खेलेगी, जिसके लिए 22 जुलाई को टीम इंडिया रवाना होगी। आज हुई बैठक में टी20 के कप्तान का नाम तय कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है।
बता करें श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में विराट और रोहित के खेलने की तो दोनों टीम में मौजूद रहेंगे। वहीं, टी 20 रियान पराग को जगह मिल सकती है। साथ ही टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया ( Team India) 27 जुलाई से श्रीलंका के विरुद्ध पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले का आयोजन पल्लेकल के मैदान पर किया जाएगा। वहीं 2 अगस्त को पहला वनडे कोलंबो में खेला जाएगा। खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मैट में भारत की अगुवाई करेंगे।