खेल। हार को भुलाकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज पहले वन-डे मैच में दमखम दिखाएगी। तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे की निराशा को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
Read More News: कोरोना वायरस का असर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खाली स्टेडियम में होगा पहल…
कोहली बिग्रेड न्यूजीलैंड दौरे में वन-डे और टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम को वन-डे सीरीज में 0-3 से और टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। हालांकि इंडिया टीम ने टी-20 सीरीज 5-0 से जीती।
Read More News: कोरोना वायरस का असर, आईपीएल टी-20 को रद्द करने की मांग, मामला पहुंच…
हार के बाद इंडिया टीम के खिलाड़ियों की जमकर किरकिरी हुई। वहीं अब भारतीय जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेला जाएगा। पहला मुकाबला धर्मशाला में 1.30 बजे से शुरू होगा। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे और बारिश की आशंका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला होगा।
Read More News: तीन मैचों की वन डे सीरीज खेलने भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम, 12 …
इस मैच में भारतीय टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। हाल ही में हार्दिक पांड्या ने चयनकर्ताओं के सामने आतिशीय पारी खेली। इस अनुमान से अब पांड्या की वापसी से कप्तान कोहली को बेहतर विकल्प मिलेंगे। पांड्या ने डीवाई पाटिल कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है।
भारतीय टीम लगातार पांच मैच (तीन वनडे, दो टेस्ट) हार चुकी है। कोहली भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 75 रन बनाए हैं। वह फॉर्म में लौटकर अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए बेताब होंगे।
Read More News: आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा, मैच होंगे या नहीं बना सस्पेंस
संभावित टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, नवदीप सैनी व कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फॉफ डुप्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी नगिदी, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्टजे, ब्युरोन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे व केशव महाराज।
Read More News: INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व …