नई दिल्ली: India-South Africa T20 Schedule T20 IPL 2022 के बीच BCCI ने भारत और साउथ आफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। BCCI ने दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे, जो 9 जून से शुरू होगा।
Read More: पहली बार घर आए थे जीजाजी, देखते ही शर्म से पानी पानी हो गई साली, खुल गया था सनसनीखेज राज
India-South Africa T20 Schedule T20 दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है। टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत 9 जून को दिल्ली से होगी और आखिरी टी20 19 जून बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये पांचों मैच 5 अलग-अलग वेन्यू खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत (Team India) के पास साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा। पिछले साल अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होकर हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
Read More: समान नागरिक संहिता कानून लागू करेगी UP सरकार!, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए संकेत
मैच तारीख जगह
पहला मैच 9 जून दिल्ली
दूसरा मैच 12 जून कटक
तीसरा मैच 14 जून विजाग
चौथा मैच 17 जून राजकोट
पांचवां मैच 19 जून बेंगलुरु
NEWS
– BCCI announces venues for home series against South Africa. More details
#INDvSA #TeamIndia https://t.co/suonaC39wR — BCCI (@BCCI) April 23, 2022