कोलम्बो: भारत और पकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 राउंड के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पकिस्तान के सामने 357 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। (IND vs PAK Match All Records) यह मैच भारतीय दर्शको के लिहाज से शानदार रहा है। कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़े तो वही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जमाया। बात करे रिकॉर्ड्स की तो इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉड्स बने। आइये जानते है कौन से है वो रिकार्ड्स।
01. विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना 47वां एकदिवसीय शतक जड़ा है।
02. इस शतक के साथ ही विराट कोहली (267) ने सबसे कम मैचेज में अपने 13 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (321) के नाम था।
03. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में कोहली और राहुल के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई है जो की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकार्ड रोहित और धवन के जोड़ी के नाम थी। उन्होंने 210 रनों की साझेदारी की थी।
04. विराट कोहली ने अपने पिछले चार मुकाबले कोलम्बो में खेलते हुए शतक जड़े है। इस मुकाबले में कोहली ने 128 जबकि उससे पहले 131, 110, 122 रन बनाये थे।
05. कोहली और राहुल की जोड़ी ने 233 रनों की नाबाद साझेदारी की जो कि एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।
06. एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में अब कोहली दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 6 शतकों के साथ शीर्ष पर है।