नई दिल्ली। IND vs NZ 2022 1st T20 : टीम इंडिया नए वेलिंगटन पहुंच गई है। 18 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच होना है। इस सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में हैं। लक्ष्मण ने इस दौरान टीम की प्लेइंग-XI को लेकर भी बात की।
IND vs NZ 2022 1st T20 : तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया था। रोहित और विराट के साथ-साथ हार्दिक और पंत भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। पंत को हालांकि कम ही मैचों में खेलने का मौका मिला।
IND vs NZ 2022 1st T20 : इस बीच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, भारत का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेना है। ऐसे में चहल और कुलदीप को मौका दिया जा सकता है। चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन एक मैच में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
लुकाकु के गोल से नेपोली ने रोमा को हराकर सिरी…
2 hours agoऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 104 रन
2 hours ago