IND vs NZ 1st T20 : रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में तीन टी20I सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मैदान में ओस के चलते भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे और मिचेल के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। लेकिन टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पहला टी20 मैच हार गई।
IND vs NZ 1st T20 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरूआती ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। किशन, राहुल और गिल बहुत ही कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को कुछ मजबूती प्रदान की लेकिन वह भी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
read more : उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, फर्जी नागरिकता मामले में पाए गए दोषी…
IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड की टीम ने शुरूआत से ही भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर कमर तोड दी। टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक सुंदर 50 रन, सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए तो वहीं अन्य कोई बल्लेबाज अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से सुंदर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके है।
भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।