नई दिल्ली : IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच को जितने के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। तीसरे वनडे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है।
IND vs ENG 3rd ODI: बता दें कि, भारत ने इंग्लैंड की टीम को पांच विकेट से हराया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन के शानदार शतक और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
6 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
7 hours ago