IND VS AUS ODI 2023 : विशाखापट्टनम में खेले गए दुसरे एकदिवसीय मुक्काबले में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 29 ओवरों में 117 रन बनाकर पूरी टीम पैविलियन लौट गई। इस तरह तीन में कंगारुओं के सामने 118 रनों का लक्ष्य रखा हैं।
दर्दनाक हादसा, गहरे खाई में जा समाई सवारी बस, 17 सवारों की मौत, 26 से ज्यादा घायल
IND VS AUS ODI 2023 : टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही हैं। महज तीन रन के स्कोर पर शुभमन गिल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इस पारे में कप्तान रोहित ने 13, कोहली ने 31, सूर्यकुमार ने 0, केएल राहुल ने 9 और हार्दिक पांड्या ने महज 1 रन बनाया।