ऑकलैंड, 21 मार्च (एपी) पाकिस्तान ने हसन नवाज की 45 गेंद में खेली गई नाबाद 105 रन की पारी से शुक्रवार को यहां तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला जीवंत रखी।
न्यूजीलैंड ने पांच मैच की श्रृंखला के शुरूआती दोनों मैच नौ विकेट और पांच विकेट से जीते थे।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद घरेलू टीम को 19.5 ओवर में 204 रन पर समेट दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नवाज ने अपना पहला शतक जड़ा जिसमें कप्तान सलमान अली आगा (31 गेंद में 51 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की अटूट साझेदारी बनाने में अच्छा साथ निभाया और टीम ने पूरे चार ओवर रहते एक विकेट पर 207 रन बनाकर न्यूजीलैंड को विकेटों के लिहाज से टी20 में सबसे करारी शिकस्त दी।
नवाज पहले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे।
न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 94 रन बनाये जिसमें 11 चौके और चार छक्के जड़े थे।
न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन और टिम सिफर्ट ने 19 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 29 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए हारिस ने 20 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर तेज शुरूआत कराई जिससे टीम ने चार ओवर में 50 रन बना लिए थे।
काइल जैमीसन ने पहले दो ओवर में 30 रन लुटाए।
नवाज ने इस तरह 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और सलमान ने 30 गेंद में अपना पहला अर्धशतक बनाया।
एपी नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)