ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने 51 रन पर दो विकेट गंवाये

ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने 51 रन पर दो विकेट गंवाये

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:57 AM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 09:57 AM IST

मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में चाय के विश्राम तक 51 रन पर दो विकेट गंवा दिये।

भारतीय पारी के 15वें ओवर में लोकेश राहुल (24) के आउट होते ही अंपायरों ने चाय के विश्राम की घोषणा कर दी। यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया लेकिन वह सिर्फ तीन रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिये।

भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 423 रन पीछे है।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 474 रन पर खत्म किया।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से की थी। अनुभवी स्टीव स्मिथ (140) ने टेस्ट में अपनी 34वीं शतकीय पारी खेलने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया।

भाषा आनन्द

आनन्द