मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 164 रन बना लिये है।
दिन का खेल खत्म होते समय रिषभ पंत छह और रविंद्र जडेजा चार रन बना कर खेल रहे थे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से अब भी 310 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से की थी। अनुभवी स्टीव स्मिथ (140) ने टेस्ट में अपनी 34वीं शतकीय पारी खेलने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन और मिशेल स्टार्क (15) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर टीम को 450 रन के पार पहुंचाया।
भाषा आनन्द
आनन्द