फिटनेस सुधारो, वर्ना अनुबंध समाप्त होगा, पीसीबी की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी |

फिटनेस सुधारो, वर्ना अनुबंध समाप्त होगा, पीसीबी की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी

फिटनेस सुधारो, वर्ना अनुबंध समाप्त होगा, पीसीबी की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : September 29, 2024/5:42 pm IST

कराची, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने छह-सात केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी जारी की है जिसमें उन्हें कहा गया है कि या तो वे अपनी फिटनेस सुधारें, वर्ना उनके अनुबंध गंवाने का जोखिम बना रहेगा।

पाकिस्तान टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो सोमवार को लाहौर में एक और फिटनेस जांच करेंगे क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस महीने की शुरू में फिटनेस संबंधित जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं, उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि फिटनेस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उन्हें टीम के फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय मानदंडों को पूरा करना होगा। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘दो विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)