इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से रणनीति को अधिक महत्व मिला और खेल निष्पक्ष हुआ है : अश्विन

इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से रणनीति को अधिक महत्व मिला और खेल निष्पक्ष हुआ है : अश्विन

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 02:37 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त ( भाषा ) भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम ने खेल को निष्पक्ष बनाया है और इससे रणनीति का महत्व बढा है ।

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की है क्योंकि उनका मानना है कि इससे हरफनमौलाओं का विकास रूकेगा तथा गेंद और बल्ले के बीच संतुलन भी नहीं रहेगा ।

यह नियम आईपीएल 2023 से लागू किया गया जिसमें सभी टीमें अपनी पारी के दौरान एक खिलाड़ी ( बल्लेबाज या गेंदबाज ) को सब्स्टीट्यूट कर सकती हैं ।

अश्विन ने भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत के तमिल यूट्यूब शो में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह नियम उतना बुरा नहीं है क्योंकि इससे रणनीति का महत्व बढता है ।’’

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शो के हवाले से कहा ,‘‘दूसरा पक्ष यह है कि इससे हरफनमौलाओं को प्रोत्साहन नहीं मिलता । लेकिन उन्हें कौन रोक रहा है । इस पीढी में वे ऐसा नहीं करते हैं ( बल्लेबाज गेंदबाजी करें या गेंदबाज बल्लेबाजी)।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम उन्हें हतोत्साहित नहीं करता । वेंकटेश अय्यर को देखिये , वह लंकाशर के लिये इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहा है । नये प्रयोग के लिये मौका है और इससे खेल निष्पक्ष बनता है ।’’

अश्विन ने कहा कि ओस होने पर इस नियम से खेल में संतुलन लाया जा सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब ओस के कारण मैच एकतरफा हो जाते हैं तो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के पास जवाब में अतिरिक्त विकल्प रहता है । अगर आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अतिरिक्त गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को उतारा जा सकता है । इससे शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले हैं ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर