Publish Date - March 16, 2025 / 06:42 AM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 06:42 AM IST
IML 2025 Final | Image Source | IML X Handle
HIGHLIGHTS
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का रोमांच अपने चरम पर,
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच आज फाइनल मुकाबला,
इंडिया मास्टर्स की नेट प्रैक्टिस और धवल कुलकर्णी का बयान,
रायपुर: IML 2025 Final: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का रोमांच अपने चरम पर है। आज होने वाले फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
IML 2025 Final: शनिवार को इंडिया मास्टर्स की टीम ने रायपुर के स्टेडियम में जमकर नेट प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने पसीना बहाया। हमारे संवाददाता स्टार जैन ने इस प्रैक्टिस सेशन का जायजा लिया और क्रिकेटर धवल कुलकर्णी से खास बातचीत की।
IML 2025 Final: धवल ने कहा की हम रायपुर से शानदार यादें लेकर जाना चाहेंगे। हमने होली का त्योहार पूरी टीम के साथ शानदार तरीके से मनाया और अब हमारी कोशिश होगी कि IML की ट्रॉफी जीतकर इस खुशी को दोगुना किया जाए। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह बनाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। धवल कुलकर्णी रायपुर से शानदार यादें लेकर जाने की बात कह आ रहे है।