नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) निर्वाचन अधिकारी ओपी गर्ग के इस्तीफे के बाद 15 दिसंबर को होने वाले भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए।
बृहस्पतिवार को संचालन परिषद के सदस्यों को भेजे गए ईमेल में आईजीयू के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने चुनाव को स्थगित करने के लिए ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ का हवाला दिया।
सिंह ने लिखा, ‘‘हमारे नियंत्रण से बाहर की अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 15 दिसंबर 2024 को निर्धारित आईजीयू की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और चुनाव स्थगित करना आवश्यक हो गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब 15 दिसंबर 2024 के लिए मूल रूप से निर्धारित आईजीयू की एजीएम और चुनाव को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया जाता है।’’
यह फैसला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर गर्ग के इस्तीफे के कारण लिया गया जिन्होंने अपने पिछले आदेश में विवादास्पद तरीके से पांच राज्य संघों को चुनावों में भाग लेने से रोक दिया था।
हिमाचल प्रदेश प्रोऐम गोल्फ संघ, अरुणाचल प्रदेश गोल्फ संघ, मध्य प्रदेश गोल्फ संघ, नागालैंड गोल्फ संघ और सिक्किम राज्य गोल्फ संघ वे पांच संघ हैं जिन्हें 15 दिसंबर को होने वाले चुनाव से प्रतिबंधित किया गया। इन संघों को ‘लगभग अस्तित्वहीन’ घोषित किया गया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर