सिडनी, चार जनवरी (भाषा) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो भारत के लिये 200 रन के आसपास का स्कोर भी कम पड़ेगा ।
बुमराह को दूसरे दिन एक ओवर करने के बाद ही लंच के बाद स्कैन के लिये मैदान से जाना पड़ा । वह असहज महसूस कर रहे थे । स्कैन के बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए ।
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि उनकी कमर में तकलीफ है ।
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘भारत अगर 40 रन और बनाता है और 185 का स्कोर रहता है तो जीत का मौका है लेकिन सब कुछ बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा । वह अगर फिट रहता है तो 140 . 150 रन काफी होंगे । लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो 200 रन भी काफी नहीं है ।’
उन्होंने कहा ,‘‘ एक बात मुझे अच्छी लगी कि लौटने के बाद वह ठीक लग रहा था और उसके हाव भाव से आस्ट्रेलियाई टीम को कोई संकेत नहीं मिल रहा था । यह गोपनीयता बनाये रखना जरूरी है । रणनीति के तौर पर आप बताना नहीं चाहेंगे कि वह कल गेंदबाजी कर सकेगा या नहीं । आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे खेल नहीं पा रहा है लिहाजा यह गोपनीयता बनाये रखना जरूरी है ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राष्ट्रीय खेलों की मशाल बागेश्वर पहुंची
6 hours ago