ICC World Cup 2023:इंदौर। देश में जब भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई बड़ा आयोजन होता है तो किसी न किसी रूप में उस आयोजन का इंदौर कनेक्शन निकल ही जाता है। अब आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट (WCC) को ही ले लीजिए। आज 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच से हो रही है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इंदौर के नितिन मेनन ऑन-फील्ड अंपायर होंगे।
बता दें कि विश्व कप के पहले मैच में इंदौर के नितिन मेनन मैदानी अंपायर होंगे। विश्व कप में भारत के एकमात्र अंपायर नितिन मेनन हैं। विश्व कप में अंपायरिंग करने वाले मध्य प्रदेश के अब तक के पहले अंपायर भी नितिन बनेंगे। आज से 45 दिनों तक 10 देशों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे।
ICC World Cup 2023: टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान और नीदरलैंडस के बीच होने वाले मैच की लाइव कमेंट्री के लिए इंदौर के ही वरिष्ठ क्रिकेट कमेंटेटर और खेल समीक्षा डॉक्टर सुशीम पगारे को आल इंडिया रेडियो द्वारा चुना गया है। इस दिन सुशीम पगारे हैदराबाद से ऑल इंडिया रेडियो पर मैच की लाइव कमेंट्री करेंगे। वर्ल्ड कप के इस 13वें सीजन का संचालन 16 अंपायर करेंगे, जिसमें आईसीसी अंपायर्स के एलीट पैनल के सभी 12 सदस्य और आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के 4 सदस्य शामिल हैं।