Publish Date - January 19, 2025 / 03:23 PM IST,
Updated On - January 19, 2025 / 03:26 PM IST
ICC Women’s U-19 T20 World Cup: महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज किया। जिसमें पहले गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया है। बेस्टंडीज के बल्लेबाज पूरी पारी में भारतीय गेंदबजों के सामने नतमस्तक नजर आए। वेस्टइंडीज की टीम महिला अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप में अपने अब तक के सबसे छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज को महज 44 रन के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर महज 26 बॉल में मैच को खत्म कर दिया।
ICC Women’s U-19 T20 World Cup भारत के पारुनिका सिसोदिया सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए उनके अलावा आयुषी शुक्ला और जोशिथा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने मैच में कुल 6 गेंदबाज आजमाए, जिसमें से एक को छोड़कर किसी की भी इकॉनमी 3 या उससे ज्यादा की नहीं रही। इससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजी कितनी कसी हुई और दमदार रही।
महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को कितने रन से हराया?
भारत ने वेस्टइंडीज को महज 44 रन पर ऑल आउट करने के बाद 26 गेंदों में मैच को जीत लिया। भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत की गेंदबाजी में कौन सबसे सफल रही?
पारुनिका सिसोदिया ने 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लेकर भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रही।
भारत की गेंदबाजी कितनी मजबूत थी?
भारत ने इस मैच में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उनकी इकॉनमी 3 रन प्रति ओवर से कम रही, जो दर्शाता है कि उनकी गेंदबाजी बेहद कसी हुई और दमदार थी।
महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला किससे है?
भारत का अगला मुकाबला आगामी मैच में अन्य टीमों से होगा। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक कार्यक्रम को देखा जा सकता है।
भारत की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी ने विकेट लिए?
भारत की टीम के आयुषी शुक्ला, जोशिथा, और पारुनिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।