नई दिल्ली। Stop Clock Rule Update क्रिकेट के मैदान पर समय की बर्बादी रोकने आईसीसी ने विश्व कप से स्टॉप क्लॉक रूल को लागू करने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को आयोजित अपनी सालाना बोर्ड मीटिंग में आईसीसी ने यह फैसला लिया है। स्टॉप क्लॉक रुल के तहत आईसीसी ने दो ओवरो के बीच 60 सेकेंड का वक्त तय किया है। 60 सेकेंड में नया ओवर शुरू नहीं करने पर पेनल्टी के तौर पर पांच रन बैटिंग साइड को दे दिया जाएगा। यह नियम अभी केवल सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के लिए लागू होगा।
Read More : Electric Vehicle Policy: केंद्र सरकार ने नई ई-वाहन नीति को दी मंजूरी, जानें क्या है इसमें खास?
Stop Clock Rule Update फील्ड अंपायर 60 सेकेंड में ओवर शुरू करने के लिए दो बार वॉर्निंग देगा। तीसरी बार गलती करने के बाद बॉलिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लग जाएगी। फिर पारी में हर तीसरी गलती पर बॉलिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगती जाएगी। यानी एक वनडे पारी में अगर किसी टीम ने नौ बार ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से ज्यादा का समय लिया तो बैटिंग टीम के खाते में 15 रन जुड़ जाएंगे।
यह नियम DRS की तरह ही काम करेगा। जैसे DRS लेने के लिए दोनों ही टीमों को 15 सेकेंड का टाइम मिलता है। अपील होने के बाद थर्ड अंपायर स्टॉप क्लॉक शुरू कर देता है, जो मैदान की स्क्रीन पर नजर आती है। वैसे ही स्टॉप क्लॉक रुल के तहत ओवर खत्म होने पर मैदान में लगी टीवी स्क्रीन पर 60 सेकेंड का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। स्क्रीन को हैंडल करने की जिम्मेदारी थर्ड एंपायर के पास होगी। 60 सेकेंड का टाइम पार होने पर फील्ड अंपायर फील्डिंग टीम के कप्तान को वॉर्निंग देगा और हर वॉर्निंग का ध्यान भी रखेगा।
Read More : Today Live News And Updates 15th March 2024: TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल
दिसंबर 2023 से इस नियम को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था और इसके नतीजे काफी अच्छे निकलकर सामने आए। यही वजह है कि आईसीसी ने इस नए नियम को टी-20 वर्ल्ड कप से ही लागू करने क फैसला किया है।
JUST IN: ICC to introduce stop-clock rule permanently in white-ball cricket.
Details 👇
— ICC (@ICC) March 15, 2024
तमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
10 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
10 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
10 hours agoबांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 27 रन से…
11 hours ago