चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा आईसीसी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा आईसीसी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 05:07 PM IST

कराची, 17 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मंगलवार को कराची जाएगा ।

आईसीसी के आयोजन एवं सुरक्षा विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ क्रिकेट महाप्रबंधक और प्रोडक्शन प्रबंधक इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

आईसीसी पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन भी अप्रैल से अब तक तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी प्रतिनिधिमंडल टूर्नामेंट के संभावित कार्यक्रम पर चर्चा करेगा जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीने पहले तैयार कर के भेजा था।

एक जानकार सूत्र ने कहा, ‘अस्थायी कार्यक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भारतीय टीम का लाहौर में रहना और शहर में अपने सभी मैच खेलना भी शामिल है।’ सूत्र ने बताया कि ऐसी स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी जब भारत सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देगी।

भाषा सं मोना

मोना