ICC Test Cricket Ranking | Jasprit bumrah become number 1 Test bowler in Icc test ranking

ICC Test Cricket Ranking: आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में जसप्रीत बुमराह का जलवा.. बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज.. कंगारुओं के खिलाफ की थी घातक गेंदबाजी

Jasprit bumrah become number 1 Test bowler in Icc test ranking टॉप 10 की लिस्ट में बुमराह के अलावा दो अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चौथे और रविंद्र जडेजा पांचवे नंबर पर पहुँच गए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2024 / 05:04 PM IST
,
Published Date: November 27, 2024 4:55 pm IST

Jasprit bumrah become number 1 Test bowler in Icc test ranking: मुंबई। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वह आईसीसी के जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गए है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में 8 विकेट झटके थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 295 रनों से जीत लिया था। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 2 पायदान का फायदा मिला है और वह पहले स्थान पर काबिज हो गए है।

ICC Test Cricket Ranking

Read More: आईएलटी20 का तीसरा सत्र 11 जनवरी से, पहले मैच में एमआई अमीरात का सामना दुबई कैपिटल्स से

Jasprit bumrah become number 1 Test bowler in Icc test ranking: वही इससे पहले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कसिगो रबादा जो पहले स्थान पर थे वह खिसककर दूसरे नंबर पर गए है। टॉप 10 की लिस्ट में बुमराह के अलावा दो अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चौथे और रविंद्र जडेजा पांचवे नंबर पर पहुँच गए हैं। दोनों को क्रमशः एक और दो स्थानों का फायदा मिला है। हालाँकि दोनों ही स्पिनर इस वक़्त टीम इण्डिया में शामिल नहीं किये गए है।

यशस्वी-कोहली को भी फायदा

Jasprit bumrah become number 1 Test bowler in Icc test ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जायसवाल को अब इस शतक का फायदा हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे नंबर दो पर आ गए हैं। जायसवाल को दो स्थान का फायदा हुआ है और 825 रेटिंग अंक के साथ वे दूसरे नंबर पर हैं।

Read Also: आईपीएल नीलामी में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

Image

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers