hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder: मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने पुरुष क्रिकेट की रैंकिंग जारी की हैं। इस नए रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा नजर आया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ICC पुरुष T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हार्दिक ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।
बता दें कि, टी-20 क्रिकेट में इस साल पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका बेहद खास रही थी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है।
तिलक वर्मा का कमाल
hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder इसी तरह भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को लगातार दो शतकों का बड़ा फायदा हुआ है। वह सीरीज में 280 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और 69 पायदान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
फिलहाल, वह भारत के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट पहले और दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जो तिलक से एक स्थान पीछे हैं।
Tilak Varma’s meteoric rise in the ICC T20I rankings 🚀 pic.twitter.com/4SMvPbpddn
— CricTracker (@Cricketracker) November 20, 2024
— CricTracker (@Cricketracker) November 20, 2024
खो खो विश्वकप: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
1 hour agoकमिंस नहीं मानते कि लय भारत के पक्ष में बन…
1 hour ago