आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा जारी रखी

आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा जारी रखी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा जारी रखी है जबकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है।

एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ऐसी चर्चा थी कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका एक व्यवहार्य विकल्प हो सकता है। लेकिन पीटीआई को पता चला है कि मंगलवार को आईसीसी में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई।

इस बीच आईसीसी ने प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट के लांच कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया जो 11 नवंबर को लाहौर में आयोजित होने वाला था।

खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पुष्टि मांगी गई है।

पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है और उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है।

वह पिछले साल एशिया कप की तरह इस प्रतियोगिता को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में नहीं कराने के अपने रुख पर अड़ा रहा जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।

आईसीसी ने अभी तक पीसीबी को जवाब नहीं दिया है और भाग लेने वाली टीमों के साथ कार्यक्रम पर चर्चा कर रहा है।

पीटीआई को पता चला है कि पीसीबी देश के बाहर यहां तक ​​कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है।

भाषा नमिता पंत

पंत