आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:12 PM IST

लंदन, 30 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को नवगठित विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है जो एक स्वतंत्र ग्रुप है जो सात और आठ जून को लॉर्ड्स में एक चर्चा के दौरान खेल में कई तरह की चुनौतियों और मौकों पर चर्चा करेगा।

विश्व क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माने जाने वाले बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह ने पिछले साल एक दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाला था और ‘विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स’ फोरम में उनका शामिला होना उनके लिए अपने विचारों को व्यापक मंच पर पहुंचाने का एक मौका है।

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मैरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स खेल के सबसे प्रमुख विचारकों और प्रभावशाली लोगों को एक साथ लाने वाला कार्यक्रम इस साल एक बार फिर आयोजित किया जाएगा।

एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह फोरम 2024 में पहले ही साल में क्रिकेट से जुड़े सभी प्रभावशाली लोगों को एक साथ लाने में बेहद लोकप्रिय साबित हुआ था और अब यह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आयोजित किया जाएगा। ’’

एमसीसी ने बोर्ड से जुड़ने के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिये हैं :

कुमार संगकारा (अध्यक्ष – श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एमसीसी के पूर्व अध्यक्ष)

अनुराग दहिया (आईसीसी में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी)

क्रिस डेह्रिंग (वेस्टइंडीज क्रिकेट में सीईओ)

सौरव गांगुली (भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष)

संजोग गुप्ता (सीईओ- स्पोर्ट्स, जियोस्टार)

मेल जोन्स (ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और वर्तमान प्रसारक)

हीथर नाइट (इंग्लैंड की पूर्व कप्तान)

ट्रुडी लिंडब्लेड (क्रिकेट स्कॉटलैंड में सीईओ)

हीथ मिल्स (वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन में कार्यकारी अध्यक्ष)

इम्तियाज पटेल (सुपरस्पोर्ट, मल्टीचॉइस और डीएसटीवी के पूर्व अध्यक्ष)

जय शाह (आईसीसी के अध्यक्ष)

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और एसए20 में लीग कमिश्नर)

एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट के पूर्व निदेशक)।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द