आईलीग: रीयल कश्मीर ने दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया

आईलीग: रीयल कश्मीर ने दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 05:35 PM IST

श्रीनगर, चार दिसंबर (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल मैच में दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया जो टीम की घरेलू मैदान पर तीन मैच में दूसरी जीत है।

रीयल कश्मीर की ओर से टीआरसी फुटबॉल टर्फ मैदान पर बोबा अमिनोउ (72वें मिनट) और लालरमदिनसांगा राल्टे (84वें मिनट) ने गोल दागे।

दिल्ली की टीम के लिए एकमात्र गोल स्टीफन समीर बिनोंग ने 89वें मिनट में किया।

रीयाल कश्मीर ने मौजूदा सत्र में अब तक अपने तीनों मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं और उसके तीन मैच में सात अंक हैं।

दिल्ली की टीम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसका सिर्फ एक अंक है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द