भारत में मुझे अभी तक कोई समस्या नहीं हुई : हॉकी टीम के मुख्य कोच फुल्टोन

भारत में मुझे अभी तक कोई समस्या नहीं हुई : हॉकी टीम के मुख्य कोच फुल्टोन

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन की पूर्व सहयोगी यानेक शॉपमैन ने भले ही हॉकी इंडिया पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो लेकिन उन्हें इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है और उन्हें हर तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है।

शॉपमैन भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच थीं जबकि फुल्टोन पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं। शॉपमैन ने फरवरी में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

फुल्टोन ने कहा, ‘‘मुझे अब तक कोई समस्या नहीं हुई है। मुझे अच्छा समर्थन मिला है। मेरे चयन में स्पष्टता है। मुझे सीनियर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन मिला है और उन्हें मेरी चीजें अच्छी तरह समझ आती हैं। मौजूदा स्टाफ से लेकर नये स्टाफ तक हम सभी एक सा ही सोचते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम में इस तरह का भरोसा हो, खिलाड़ियों का भरोसा हो और आप क्या करना चाहते हो, आपके लक्ष्य क्या हैं, यह पता हो तो मुझे लगता है कि आपके पास भारत में अच्छा करने का अच्छा मौका है। ’’

फुल्टोन ने हालांकि कहा कि उनके जैसे विदेशी कोच के लिए भारत में जिंदगी थोड़ी अलग है।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मेरे बेटे, मेरी बेटी के लिए यह मुश्किल है। यह आसान नहीं है। लोलो 12 साल की है और जेक 15 और मिलर 17 साल का है। मैं आयरलैंड के डबलिन में रहता हूं। यह निश्चित रूप से अलग है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द