रोहित और कोहली के लिए चीजें मेरे मेरे दिमाग में है, सही समय पर उनसे बात करूंगा: कोटक

रोहित और कोहली के लिए चीजें मेरे मेरे दिमाग में है, सही समय पर उनसे बात करूंगा: कोटक

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 08:08 PM IST

… भरत शर्मा …

राजकोट, 27 जनवरी (भाषा) भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के मौजूदा समूह से परिचित होने से उनका काम थोड़ा आसान हो जायेगा और वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की तैयारी में लगे आलोचनाओं से घिरे अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। कोटक ने एनसीए और भारत ए स्तर पर काफी काम किया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखलाओं में लगातार हार के बाद उन्हें भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई का प्रभार दिया गया है। कोटक का कार्यभार इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला से शुरू हुआ है। वह इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों का मार्गदर्शन करेंगे। रोहित और कोहली छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए टीम से जुड़ेंगे। कोटक ने यहां मीडिया ने कहा, ‘‘ रोहित और विराट बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम (टी20) में जो खिलाड़ी हैं शानदार है। मेरा काम यह समझने की कोशिश करने के बारे में कि खिलाड़ी अपने खेल की योजना कैसे बना रहे हैं, उनकी सोच क्या है और हम किस तरह से उनके खेल में कुछ जोड़ सकते हैं। मैं इसी तरह सोचता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगर किसी खिलाड़ी के खेल में दो या पांच प्रतिशत भी जोड़ सका तो यह बड़ी बात होगी। उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है और जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए यह कहना अनुचित नहीं होगा। मेरे लिए भी उनसे सीखने को बहुत सी बातें हो सकती हैं।’’ कोटक ने कहा कि समय आने पर वह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से बात करेंगे। सौराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह खेल इसी तरह चलता है, आपको दूसरों के विचारों को सुनने और सीखने के लिए तैयार रहना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (रोहित और कोहली) अगर मुझ से कुछ पूछना चाहते हैं तो मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं और मैं इसे कहूंगा लेकिन यह सही समय पर होना चाहिए । उन्हें यह महसूस करना चाहिये कि वे इसके लिए तैयार है।’’ बीसीसीआई ने कोटक की नियुक्ति को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उनका कार्यकाल कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला तक रहने की संभावना है। भाषा आनन्द मोनामोना