मैं आसानी से और सात-आठ साल गोल्फ खेल सकता हूं: भुल्लर

मैं आसानी से और सात-आठ साल गोल्फ खेल सकता हूं: भुल्लर

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 07:18 PM IST

गुरुग्राम, 25 मार्च (भाषा) अपने दो दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 खिताब जीतने वाले दिग्गज भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर करियर को और सात-आठ साल तक जारी रखते हुए कुछ और खिताब जीता चाहते हैं।

छत्तीस साल के भुल्लर 2006 में पेशेवर बने थे। उन्होंने एशियाई टूर पर 11 बार जीत हासिल की है और 2018 में फिजी इंटरनेशनल में डीपी वर्ल्ड टूर पर एक खिताब जीता था।

हीरो इंडियन ओपन से पहले उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी भी लगता है कि मेरे पास सात से आठ साल का बेहतरीन गोल्फ बाकी है और मैं निश्चित रूप से बचे हुए वर्षों में अपना शत प्रतिशत दूंगा। मैं अपने गोल्फ पर ध्यान केंद्रित करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अब तक 11 बार जीत हासिल की है। मुझे लगता है कि मैं शायद 13 जीत के करीब रह कर चूक गया हूं। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मेरे पास लगभग पांच से सात साल का बेहतरीन गोल्फ बाकी है।’’

भुल्लर ने हालांकि विदेशों में जीत दर्ज की है, लेकिन भारत में किसी बड़े आयोजन में जीत अभी भी उनसे दूर है।

भुल्लर ने कहा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करना पसंद करूंगा। आपको खिताब के लिए बस उन चार दिनों में अच्छा खेलना होगा। मुझे लगता है मैं इंडियन ओपन में ऐसा नहीं कर पाया हूं। मैंने निश्चित रूप से भारत के बाहर ऐसा किया है। लेकिन इस बार या अगली बार जब भी मुझे मौका मिलेगा, मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से शीर्ष पर रहूंगा।’’

भुल्लर ने एशियाई टूर पर क्रमशः 2022 और 2023 में मंदिरी इंडोनेशिया ओपन और बीएनआई इंडोनेशिया मास्टर्स में जीत दर्ज की है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता