आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी पर बोले कोहली, अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं

आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी पर बोले कोहली, अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 12:22 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 12:22 PM IST

मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पिछली दो तीन पारियों में अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके और बाकी दो टेस्ट मैचों में अपने स्ट्रोक्स खेलने के लिये वह क्रीज पर कुछ समय लेंगे ।

कोहली अधिकांश पारियों में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं । पर्थ में पहले टेस्ट में शतक जमाने के अलावा बाकी पांच पारियों में उन्होंने 26 रन ही बनाये हैं ।

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से पहले ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था । मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं । टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार जब हमने यहां खेला था उसकी तुलना में पिचें काफी तेज हैं । इसके लिये अलग तरीके से खेलना होगा और मुझे अलग अलग चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैदान पर जमने की जरूरत है और एक बार क्रीज पर जमने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा । हालात का सम्मान करना जरूरी है ।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ एमसीजी पर हमने अच्छी क्रिकेट खेली है । पिछली बार हम यहां जीते थे और 2022 में भी । यह समझना होगा कि श्रृंखला की क्या स्थिति है और इससे दबाव हट जायेगा । हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढत बनानी है ।’’

भाषा मोना

मोना