रांची, 18 जनवरी (भाषा) गोंजालो पेलाट के दो गोल से हैदराबाद तू्फान्स ने शनिवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में तमिलनाडु ड्रैगन्स को 4-0 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखाा।
पेलाट ने 21वें और 48वें मिनट में दो गोल किये जबकि आर्थर डि स्लूवेर ने 31वें और टिम ब्रांड ने 33वें मिनट में गोल किया।
इस जीत की बदौलत हैदराबाद तूफान्स सात मैच में 13 अंक लेकर दूसरे स्थन पर पहुंच गया है और तमिलनाडु ड्रैगन्स से पीछे है जो 15 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द