हैदराबाद, 28 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी मिडफील्ड में दबदबे के बावजूद घरेलू हालात का फायदा नहीं उठा सका जिससे शनिवार को उसे यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में ईस्ट बंगाल एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पड़े।
हैदराबाद एफसी ने मैदान में बेहतरीन पासिंग कर अच्छा खेल दिखाया लेकिन कोलकाता की टीम ने जैक्सन सिंह के 64वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत बढ़त हासिल की।
पर मेजबान टीम मैच के अंत में 90वें मिनट में मनोज मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल करने में कामयाब रही।
हैदराबाद एफसी अब दो जनवरी को मोहन बागान सुपर जायंट से खेलेगा जबकि ईस्ट बंगाल एफसी की भिड़ंत छह जनवरी को मुंबई सिटी एफसी से होगी।
चेन्नई में एक अन्य मैच में बेंगलुरु एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।
बेंगलुरु एफसी के लिए रेयान विलियम्स ने दो, और सुनील छेत्री ने एक गोल दागा जबकि लालडिनलियाना रेंथलेई ने उसके लिए आत्मघाती गोल किया।
चेन्नईयिन एफसी के लिए इरफान यदवाद और लालरिनलियाना हनामटे ने गोल दागे।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)