इस्नर और ओपेल्का के बीच होगा होगा ह्यूस्टन फाइनल

इस्नर और ओपेल्का के बीच होगा होगा ह्यूस्टन फाइनल

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

ह्यूस्टन, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका के जॉन इस्नर और रेली ओपेल्का क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप ह्यूस्टन ओपन के पुरूष फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे।

चौथे वरीय इस्नर ने 2013 में ह्यूस्टन खिताब जीता था। उन्होंने शनिवार को मौजूदा चैम्पियन क्रिस्टियन गारिन को सेमीफाइनल में 17 ऐस जमाकर 4-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी।

वहीं तीसरे वरीय ओपेल्का ने निक किर्गियोस को 6-3 7-5 से हराने के दौरान 21 ऐस लगाये।

चौबीस वर्षीय ओपेल्का और 36 वर्षीय इस्नर के बीच यह करियर की छठी भिड़ंत होगी। ओपेल्का का इन भिड़ंत में जीत का रिकॉर्ड 4-1 का है।

एपी नमिता

नमिता