Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत, फ्रांस को 8-0 से रौंदा, इधर अर्जेंटीना ने SA को दी पटखनी

Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत : Hockey World Cup 2023: Great start for Australia, thrashed France 8-0

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 07:29 PM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 07:56 PM IST

भुवनेश्वर : जेरेमी हैवर्ड और टॉम क्रेग की हैट्रिक से दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया ने एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में पूल ए के मैच में शुक्रवार को फ्रांस को 8 . 0 से रौंदा । क्रेग ने आठवें, 31वें और 44वें मिनट में फील्ड गोल दागे जबकि हैवर्ड ने 12 मिनट के भीतर तीनों गोल 26वें, 28वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये ।

Read More : India news today in hindi 13 january : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से की मुलाकात 

इससे पहले पूर्व ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को दुनिया की 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका ने काफी कड़ी चुनौती दी हालांकि अर्जेंटीना ने यह मैच 1 . 0 से जीता । पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका । रियो ओलंपिक 2016 की चैम्पियन अर्जेंटीना के लिये 42वें मिनट में केसला मेइको ने गोल दागा।

Read More : प्रेमी को छोड़कर किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका, पता चलते ही लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला 

पहले क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार हमले बोले लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी । दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने मजबूती से वापसी करते हुए लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका । ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया । अर्जेंटीना ने 42वें मिनट में जवाबी हमले पर मेइको के गोल के दम पर बढत बनाई । आखिरी क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने तेज हमले बोले लेकिन अर्जेंटीना का डिफेंस काफी मजबूत था । अब अर्जेंटीना का सामना 16 जनवरी को दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टक्कर फ्रांस से होगी ।