महान हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार की हालत स्थिर |

महान हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार की हालत स्थिर

महान हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार की हालत स्थिर

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: November 26, 2024 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार की शहर के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई और अब उनकी हालत स्थिर है । उनके पारवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

उनकी एंजियोप्लास्टी सोमवार को हुई ।

अशोक कुमार को रविवार को छाती में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ उनकी सफल एंजियोप्लास्टी एस्कॉर्ट्स अस्पताल में हुई । डॉक्टरों ने कुछ स्टेंट डाले हैं चूंकि उनकी धमनी में ब्लॉकेज पाई गई थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है । उन्हें दो तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी ।’’

अशोक कुमार 1975 में कुआलालम्पुर में एकमात्र विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे ।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विजयी गोल दागा था । वह म्युनिख ओलंपिक 1972 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे ।

74 वर्ष के अशोक कुमार को 1974 में अर्जुन पुरस्कार मिला । इस साल हॉकी इंडिया ने उन्हें मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान भी दिया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)